Kis Ki Banegi Sarkar

 Kis Ki Banegi Sarkar? नरेंद्र मोदी 8 जून को तीसरी बारे ले सकते हैं पीएम पद की शपथ. लेकिन उससे पहले बीजेपी की बढ़ गई है चिंता. 

किसकी बनेगी सरकार



JDU-TDP-Ki Hai Demands?

BJP को 2014 के बाद पहली बार लोकसभा इलेक्शन में बहुमत नहीं मिला है. ऐसे में सरकार बनाने के लिए बीजेपी की निर्भरता राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) शामिल दलों पर बाढ़ गई है. एनडीए में शामिल सभी पार्टियों ने यह तो साफ कर दिया है के वह नरेंद्र मोदी के साथ है. इस बीच एनडीए में शामिल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (JDU) और पूर्व सीएम एन चंद्रबाबू नायडू तेलुगू की देशम पार्टी (TDP) ने BJP की चिंता बढ़ा दी है.

जेडीयू ने कहा कि अग्निवीर योजना को लेकर फिर से सोचने की ज़रूरत है. समान नागरिक संहिता (UCC) से सभी राज्यों से बातचीत की जानी चाहिए वही TDP केंद्र में की अहम मंत्रालय चाहता है.

JDU Ne Kiya Kaha.

जेडी यूके वरिष्ठ नेता ने आज तक से बात करते हुए कहा. अग्निवीर योजना को लेकर बहुत विरोध हुआ था. चुनाव में भी इसका असर देखने को मिला है. ऐसे में इस पर दोबारा सोचने की ज़रूरत है. अग्निवीर योजना लेकर नए तरीके से सोने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि UCC पर हमारा रुख पहले जैसा ही है. UCC को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने विधि आयोग के अध्यक्ष को चिट्ठी लिखते हुए कहा था कि जेडीयू इसके खिलाफ नहीं है. लेकिन सभी पक्षों से बात होनी चहिए.

TDP Ne Kiya Maang Ki Hai.

द इकोनॉमिक टाइम्स के एक रिपोर्ट के मुताबिक. (TDP) केंद्र में लोकसभा स्पीकर का पद और 6 महत्वपूर्ण मंत्रालय चाहता है.

TDP AOR JDU Kiyu Zaroor Hai.

केंद्र में सरकार बनाने के लिए 272 सीट की जरूरत है. और बीजेपी ने 240 सीट जीती हैं. ऐसे में एनडीए में शामिल टीडीपी जेडीयू महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और लोजपा (रामविलास) सरकार गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

टीडीपी   जेडीयू   शिंदे   नीत   शिवसेना  और   लोजपा    (रामविलास) 
ने क्रमशः  16,  12,   7,  और 5, लोकसभा सिटें जीती है.


यह भी पड़े== Devar Bhabhi  News 
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.