Delhi Ke IAS Coaching Centre Ke Basement Main Doobe 3 Student. 2 Chatrao Ka Mila Shav

 दिल्ली फायर डिपार्टमेंट को ओल्ड राजेंद्र नगर के एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने की खबर मिली थी. संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई है. इस घटना से गुस्साए छात्र एमसीडी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

Delhi IAS Coaching Centre


दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई है. लापता छात्र का शव मिलने से मृतकों का आंकड़ा बढ़ा है. NDRF की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन देर रात तक जारी रहा. दिल्ली सरकार ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं.

Delhi Main Hal Hi Main Hoi Barish.

दिल्ली में हाल ही में हुई बारिश के बाद कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर गया था. बेसमेंट में भरे पानी में डूबने से तीन छात्राओं की मौत हो गई. रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत बेसमेंट में भरे पानी को पंपों की मदद से निकाला जा रहा है.

Student Ke Doobne Ki Khabar.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली फायर डिपार्टमेंट को शाम सात बजे के आसपास कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों के फंसने की खबर मिली थी. शुरुआत में बेसमेंट में पानी भरने से दो छात्राओं की मौत की खबर थी जबकि एक लापता बताया जा रहा था. इस घटना से गुस्साए छात्र एमसीडी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

दिल्ली दमकल विभाग के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि हमें शाम 7.15 मिट पर घटना की जानकारी मिली थी, जिसके बाद दमकल विभाग के पांच विभागों को मौके पर भेजा गया. हम पंप लगाकर पानी निकाल रहे हैं. हमने दो छात्राओं के शव बरामद किए. पानी में कुल तीन छात्रों के फंसने की खबर थी जिनमें से दो के शव बरामद किए गए हैं. हम तीसरे छात्र की भी तलाश कर रहे हैं. घटना के समय बेसमेंट में 30 छात्र थे जिनमे से तीन छात्र पानी में फंस गए थे.

पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में फिलहाल दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ओल्ड राजेंद्र नगर के डीसीपी एम. हर्षवर्द्धन ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. पानी को पंपों की मदद से बाहर निकाला जा रहा है. अभी भी बेसमेंट में लगभग सात फीट पानी है.आईएएस संस्थान के बेसमेंट से गोताखोरों को लापता छात्र का शव मिला. इसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3 हो गया.

Gotakhoron Se Lee Madat.

गोताखोरों की मदद से लापता छात्र को ढूंढा जा रहा है.दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने हादसे पर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है.
मौके पर बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने पहुंचकर हादसे पर दुख जताया है और दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

बेसमेंट स्थित लाइब्रेरी से पानी निकालने में 2 घंटे का समय लगेगा.

दिल्ली की मेयर शेली ओबेरॉय ने बताया कि एक नाला/ सीवर फटने से बेसमेंट में अचानक बाढ़ आ गई. पूरे मामले में अगर किसी एमसीडी अधिकारी की गलती पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Shiksha Mantri Ne Diya Janchu Ka Aadesh.

राव कोचिंग सेंटर डूबने की घटना पर दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि अग्निशमन सेवा और एनडीआरएफ मौके पर तैनात हैं. दिल्ली के मेयर और स्थानीय विधायक भी मौके पर हैं. मैं स्थिति पर करीब से नज़र रख रही हूं. दुर्घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं. इस दुर्घटना के लिए जो भी ज़िम्मेदार होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा.

2 Se 3 Mint Main Bhara Pani.

मौके पर मौजूद एक छात्र ने बताया कि 7 बजे के करीब लाइब्रेरी बंद होती है. इस दौरान हम लोग करीब 35 बच्चे मौजूद थे. हम लोगों को बाहर निकलने के लिए कहा गया. इसी दौरान सभी छात्र बेसमेंट से ऊपर निकल रहे थे. लेकिन पानी इतनी तेज आया कि कुछ छात्र फंस गए और दो से 3 मिनट के अंदर पूरा बेसमेंट भर गया. बारिश का पानी इतना गंदा था कि नीचे कुछ भी दिख नहीं रहा था.

BJP Ne AAP Vidhayak Pa Lagaya Laparwahi Ka Aarop.

मामले को लेकर दिल्ली भाजपा के पूर्व महामंत्री राजेश भाटिया ने आप विधायक दुर्गेश पाठक पर हमला बोला है. घटना स्थल पहुंच उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है. उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के चलते राजेंद्र नगर के कई इलाकों में पानी भर गया है. इसकी शिकायत आप के स्थानीय विधायक से भी की गई, लेकिन उन्होंने पानी निकासी को लेकर कोई काम नहीं किया.

वहीं, शनिवार को यहां स्थित राव आईएएस कोचिंग सेंटर के लाइब्रेरी में पानी भर गया. लाइब्रेरी बेसमेंट में स्थित है. पानी भरने के चलते 3 बच्चे लापता हो गए हैं. हालांकि, सूचना पर NDRF और दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई हैं और छात्रों को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि तीनों सुरक्षित बाहर आए और उनके साथ किसी भी तरह की अनहोनी न हो.

Delhi Main Doobe Student.
Delhi IAS Coaching Centre Main Doobe Student.
Delhi IAS Coaching Centre News.
IAS Coaching Centre Ke Basement Main Doobe Student.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.