Devar Bhabhi | Bhabhi Devar news.
पति का साथ छोटा तो देवर पर किया भरोसा देवर भी उसकी आबरू से खेलता रहा. लेकिन बात जब निकाह की आई तो उसके सारे अरमान आंसुओं में बह गए. देवर की हकीकत में उसे कहींका ना छोड़ा. भाभी अब दर दर भटक रही है.
Devar Bhabhi.
फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर के क्षेत्र में निकाह का झांसा देकर देवर भाभी की आबरू से खेलता रहा. कई बार उसका शारीरिक शोषन किया उसके बाद उसे दो बच्चे भी हो गए. पीड़िता द्वारा जब निकाह का दबाव बनाया तो उसने किसी और के साथ निकाह कर लिया. और परिवार के साथ मिलकर भाभी को पीट कर घर से निकाल दिया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया.
थाना क्षेत्र की निवासी महिला ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका निकाह 11 मार्च 2020 को नैनी ग्लास स्टार पैलस के पीछे रहने वाले परिवार में हुआ था. शादी के बाद से ही पति अलग रहता आ रहा था. देवर ने निकाह का झांसा देते हुए भाभी से शारीरिक संबंध बनाए. 12 नवंबर 2021 में एक बेटी ने जन्म लिया. और 2023 में दूसरी बेटी ने जन्म लिया.
Bhabhi Ka Kehna Hai Ki.
पीड़िता का कहना है की जब उसने अपने देवर जावेद पर शादी करने के लिए दबाव डाला तो उसका देवर मुकर गया. वहीं देवर ने दूसरी महिला से शादी कर ली. देवर ने घरवालों के साथ मिलकर भाभी को मारपीट करते हुए घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता किराए के मकान पर रहकर गुजर बसर कर रही है. थाना प्रभारी प्रमोद पंवार ने बताया कि मुकदमा दर्ज करलिया है. जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
Devar bhabhi
Devar bhabhi News
Devar bhabhi ki Khabar
Devar Bhabhi News up
UP Devar Bhabhi News