Ducky Bhai Viral Video

 Ducky Bhai Viral Video .

Ducky Bhai: पाकिस्तान के एक बहुत बड़े यूट्यूबर हैं जिनके करीबन 7 मिलियन यूट्यूब पर सब्सक्राइबर है. वह अपने चैनल पर ब्लोग से रिकॉर्डिंग वीडियो अपलोड करते हैं. जिसमें वह अपनी फैमिली और अपने दोस्तों के साथ वीडियो शूट करते हैं. उनकी वीडियो में मनोरंजन और मस्ती देखने को मिलती है उनके चैनल का नाम भी 'Ducky Bhai' है वह अपनी वाइफ के साथ भी ब्लोग बनाते हैं.
Ducky Bhai Viral Video



Ducky Bhai: पिछले कुछ दिनों में किसी ने उनकी वाइफ की डीप फेक वीडियो बनाकर उस वीडियो को खूब वायरल कर दिया है. व्हाट्सएप फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को खूब वायरल कर दिया है. उस वीडियो में उनकी वाइफ की इज्जत के साथ इतना खेला गया बहुत ज्यादा उनकी वाइफ की इज्जत को खराब किया गया लेकिन क्या वह वीडियो सच है या फेक है यह जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें.

Ducky Bhai Viral Video.

Ducky Bhai उनकी वाइफ की जो वीडियो वायरस की गई वह वीडियो फेक है. वह वीडियो किसी और की है. 'Ducky Bhai' की वाइफ का  सिर्फ फोटो लगाकर वीडियो को एडिट किया गया है. बहुत ऐसे एप्लीकेशन आ रहे हैं जिस पर आप किसी भी वीडियो का चेहरा या वॉइस चेंज कर सकते हैं. यह वीडियो भी कुछ ऐसे ही एडिट किया गया है. और आजकल Ai ने बिल्कुल सब कुछ आसान कर दिया है. 'Ducky Bhai' ने अपनी वीडियो में खुद बताया कि वह वीडियो Ai जनरेटर वीडियो है Ai से उसको एडिट किया गया है.

Ducky Bhai: आपको बताते चलें कि यह सब कुछ आप भी देखकर समझ सकते हैं. कि यह वीडियो फेक है या रियल आपको जब आपको कहीं से वह वीडियो मिले तो आप उसके ध्यान से देखें जब उसके फ्रेम चेंज होते हैं. तो आप देख सकते हैं के किस तरह उनकी वाइफ का चेहरा चेंज होता है. और आप उसे खुद अंदाजा लगा सकते हैं के वह वीडियो कैसी है.
Ducky Bhai Viral Video





Ducky Bhai 10 Lakh Rupees Inam.

Ducky Bhai: ने अपनी वीडियो में यह वीडियो बिल्कुल फेक है जिसका रियलिटी से कोई लेना देना नहीं है. और 'Ducky Bhai' ने कहा है की जिस इंसान ने यह वीडियो बनाई है. एडिट की है. इसके बारे में सोचा है. अगर कोई उसका मुझे पता बता दे तो मैं उसको 10 लख रुपए इनाम दूंगा. और जो मुझे बताया वह मेरे पास फोटो भेजें वीडियो भेजें कोई वॉइस रिकॉर्डिंग हो वह भेजें उन्होंने अपनी वीडियो में जीमेल बताई है पर यह सब भेजें और उन्होंने कहा है कि मैं बताने वाले को 10 लाख रुपए इनाम दूंगा और किसी को पता नहीं चलेगा कि किसने बताया है 

Ducky Bhai: डकी भाई ने अपनी वीडियो में बताया कि उस वीडियो में मेरी वाइफ के इस फोटो को लगाया गया है और फिर उस वीडियो को एडिट किया गया है. और फिर बुरी तरह से हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उस वीडियो को ज्यादा वायरल किया गया. उनकी की वाइफ का जो फोटो लगाया गया है वह यह है.


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.